Skip to main content

बेहतर फोटोग्राफी के लिए मोबाइल में डाउनलोड करें ये 5 कैमरा एप्स

क्‍या आपने कभी सोचा है कि आपका स्‍मार्टफोन कैमरा इस हद तक स्‍मार्ट होगा कि आप एक प्रोफेशनल की तरह फोटो खींच सकते हैं. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे एप्स के बारे में जो आपको बेहतर फोटो एक्सपीरियंस दे सकते हैं.


5 बेस्ट मोबाइल कैमरा एप्स
दुनिया में जैसे-जैसे बेहतर कैमरा वाले फोन की मांग बढ़ी है, वैसे-वैसे लोगों में अच्छी फोटोग्राफी या यह कहें कि जीवन के पलों को और बेहतर ढंग से संजोने की चाहत में भी इजाफा हुआ है.
एंड्रॉयड फोन के दीवानों के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि गूगल प्ले पर ऐसे कई कैमरा App हैं, जो आपको बेहतर फोटो एक्सपीरियंस दे सकते हैं. खास बात यह है कि ये Apps मुफ्त हैं. इनमें एडिटिंग से लेकर फोटो क्वालिटी को बेहतर बनाने के कई ऑप्शन हैं, जिनका इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है.
1. VSCO Cam
एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर आने से पहले VSCO Cam एप्पल के iOS यूजर्स में पॉपुलर रहा है. अगर आप बेहतर फोटोग्राफी के साथ ही एडिटिंग और स्पेशल इफेक्ट में दिलचस्पी रखते हैं तो यह एप आपके लिए 'वन-स्टॉप शॉप' है. यानी एक एप में दोनों खूबियां. यह एप आपको बेसिक कंट्रोल के साथ ही प्री-सेट इफेक्ट्स और इस ओर मैनुअली भी बहुत कुछ करने का विकल्प देता है. यानी आप अपनी रचनात्मकता के आधार पर इसका बेहतर से बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके जरिए सोशल मीडिया और अन्य दूसरे प्लेटफॉर्म पर शेयरिंग भी आसान है.
2. Google Camera
अगर आपके पास गूगल का नेक्सस स्मार्टफोन नहीं है तो आप Google Camera को इंस्टॉल कर सकते हैं. हालांकि यह आपके एंड्रॉयड फोन में पहले से इंस्टॉल कैमरा एप की तरह ही है. लेकिन इसमें कई बेसिक और एडवांस्ड खूबियां भी हैं. आप इसकी मदद से 360-डिग्री फोटोग्राफी कर सकते हैं. इसमें Lens Blur मोड जैसी सुविधा भी है, जो आपको DSLR कैमरा की तरह ऑब्जेक्ट को फोकस और डीफोकस करने की सुविधा देता है.

इसके अलावा इसमें photo sphere, panoramic मोड को बेहतर बनाया गया है. यह आपके एंड्रॉयड वीयर को सपोर्ट करता है. यानी आप कैमरा को रिमोट के जरिए भी ऑपरेट कर सकते हैं.
3. Camera 360 Ultimate
यह कैमरा एप इस मायने में खास है कि इसमें कई सारे शॉट मोड हैं. इसके जरिए आप जल्दी और कम एडिटिंग के साथ बेहतर फोटोग्राफी कर सकते हैं. स्पेशल इफेक्ट्स और टिल्ट-शिफ्ट कैमरा जैसी सुविधाओं से लैस इस एप में Selfie के दीवानों के लिए एक सेल्फी मोड भी है.
4. Manual Camera
यह कैमरा एप उन स्मार्टफोन यूजर्स के लिए लाभकारी है, जो फोटोग्राफी की बेसिक जानकारी के साथ ही कैमरे की आधारभूत जानकारी भी रखते हैं. इस एप के जरिए कैमरे की सैटिंग को मैनुअल तौर पर सेट किया जा सकता है. यह एप फोटोग्राफर को शटर स्पीड, फोकस आदि समेत सभी फीचर्स पर डायरेक्ट कंट्रोल देता है.
5. Camera MX
इस कैमरा कम एडिटिंग एप में भी स्पेशल इफेक्ट्स की कई सारी सुविधा है. टैप टू फोकस, जूम, टाइमर जैसी बेसिक सुविधाओं के साथ ही इसमें एक FX मेनू है, जिसमें कई फिल्टर्स, फ्रेम्स और फोटो इफेक्ट्स हैं. व्हाइट बैलेंस, कॉन्ट्रास्ट और कलर को बैलेंस करने के लिए भी इसमें कई फीचर्स हैं.

Comments

Popular posts from this blog

Best Dulhan poese in marriage

Rk photography 9997983026

Boys Poese style Rk photography

We Capture your Memories  Forever Rk photography 9997983026 Styles style  Rk photography 9997983026