भारत की ये 5 खूबसूरत जगहा, जहां अाप कर सकते हैं खूब सारी मस्ती तो जाना मत भूलना मेरे दोस्तों तो आयो जानते है कि बो कौन सी है खूबसूरती के मामले में हमारा भारत देश भी किसी से कम नही है हमारे देश में भी बहुत सी खूबसूरत जगह है तो आयो जानते है उनके बारे में?
1. कश्मीर~बात खूबसूरत जगह की हो और कश्मीर का नाम ना आए, ऐसा तो मुमकिन ही नहीं है। ज्यादातर हनीमून कपल कश्मीर जाना पसंद करते हैं। 'धरती का स्वर्ग' कश्मीर की हसीन वादियां आप दोनों के रोमांस में थोड़ी और मिठास जरूर भर देगी। कश्मीर में आप डल झील के अलावा गुलमर्ग, सोनमर्ग की हसीन वादियां आपके ट्रिप को यादगार बना देंगी।
2. शिमला~बर्फ से ढके पहाड़, सुहावनी झीलें, मनभावनी हरियाली, सुखद जलवायु ये सब आपको एक साथ एक ही जगह मिल सकता है, वो है शिमला। यहां के सुरम्य प्राकृतिक दृश्यों, हिमाच्छादित पहाड़ी दृश्यों, चीड़ और देवदार के जंगलों जैसे मनोहारी दृश्य पर्यटकों को मोहित कर देते हैं। शिमला घूमने के लिए लाेग खासताैर पर कालका से शिमला टॉय ट्रेन में यात्रा करते है। रास्ते में खूबसूरत नजारे और सुरंगें सफर को यादगार बना देती हैं।
3. नैनीताल~दोस्तों के साथ घूमने-फिरने का प्लान बनाना हो या हनीमून का, नैनीताल का नाम जरूर जेहन में आता है। गर्मियों में नैनीताल की खूबसूरती और ठंडा मौसम सैलानियों को अपनी ओर जैसे खींच लाते हैं। वहीं सर्दियों में बर्फबारी और विंटर स्पोर्ट्स के दीवानों के लिए नैनीताल स्वर्ग बन जाता है। यहां विश्वविख्यात जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भी है।
4. मनाली~ मनाली की सुन्दरता आपके मन को मोह लेगी। मनाली का ठंडा वातावरण भारत की चिलचिलाती गर्मी के मौसम में भी राहत प्रदान करता है। मनाली साहसी खेलों जैसे स्कीइंग, हाइकिंग, पर्वतारोहण, पैराग्लाइडिंग, राफ्टिंग, ट्रैकिंग, कायाकिंग और माउन्टेन बाइकिंग के लिए मशहूर हैं। यॉक स्कीइंग इस क्षेत्र का एक अनोखा खेल है।
और नंबर 5 पे है
गाेवा~गोवा एक हराभरा प्राकृतिक स्वर्ग है जो कि सहयाद्री श्रृंखला की तलहटी में अरब सागर के किनारे बसा है। अपनी नैसर्गिक प्राकृतिक सुंदरता, आकर्षक समुद्र तटों, मशहूर वास्तु मंदिरों, भव्य पार्टियों और त्यौहारों और अपनी समृद्ध एंग्लो-भारतीय विरासत के कारण यह सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है। गोवा में देखने के लिए कई बीत हैं, जाे दुनियाभर के सैलानियाें के अाकर्षण का केंद्र हैं
2. शिमला~बर्फ से ढके पहाड़, सुहावनी झीलें, मनभावनी हरियाली, सुखद जलवायु ये सब आपको एक साथ एक ही जगह मिल सकता है, वो है शिमला। यहां के सुरम्य प्राकृतिक दृश्यों, हिमाच्छादित पहाड़ी दृश्यों, चीड़ और देवदार के जंगलों जैसे मनोहारी दृश्य पर्यटकों को मोहित कर देते हैं। शिमला घूमने के लिए लाेग खासताैर पर कालका से शिमला टॉय ट्रेन में यात्रा करते है। रास्ते में खूबसूरत नजारे और सुरंगें सफर को यादगार बना देती हैं।
3. नैनीताल~दोस्तों के साथ घूमने-फिरने का प्लान बनाना हो या हनीमून का, नैनीताल का नाम जरूर जेहन में आता है। गर्मियों में नैनीताल की खूबसूरती और ठंडा मौसम सैलानियों को अपनी ओर जैसे खींच लाते हैं। वहीं सर्दियों में बर्फबारी और विंटर स्पोर्ट्स के दीवानों के लिए नैनीताल स्वर्ग बन जाता है। यहां विश्वविख्यात जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भी है।
4. मनाली~ मनाली की सुन्दरता आपके मन को मोह लेगी। मनाली का ठंडा वातावरण भारत की चिलचिलाती गर्मी के मौसम में भी राहत प्रदान करता है। मनाली साहसी खेलों जैसे स्कीइंग, हाइकिंग, पर्वतारोहण, पैराग्लाइडिंग, राफ्टिंग, ट्रैकिंग, कायाकिंग और माउन्टेन बाइकिंग के लिए मशहूर हैं। यॉक स्कीइंग इस क्षेत्र का एक अनोखा खेल है।
और नंबर 5 पे है
गाेवा~गोवा एक हराभरा प्राकृतिक स्वर्ग है जो कि सहयाद्री श्रृंखला की तलहटी में अरब सागर के किनारे बसा है। अपनी नैसर्गिक प्राकृतिक सुंदरता, आकर्षक समुद्र तटों, मशहूर वास्तु मंदिरों, भव्य पार्टियों और त्यौहारों और अपनी समृद्ध एंग्लो-भारतीय विरासत के कारण यह सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है। गोवा में देखने के लिए कई बीत हैं, जाे दुनियाभर के सैलानियाें के अाकर्षण का केंद्र हैं
तो दोस्तों कैसी लगी यह जगह मुझे comment में जरूर बताना
Comments
Post a Comment