Skip to main content

Posts

Mouse use

1. ट्रिपल क्लिक क्या आपको पता है क्या कि माउस में ट्रिपल क्लिक भी होता है...जी हां यदि किसी पैराग्राफ पर तीन बार जल्दी जल्दी क्लिक करें वो पैराग्राफ सेलेक्ट हो जायेगा 2. लेफ्ट क्लिक माउस के लेफ्ट क्लिक को अगर आप किसी वर्ड पर डबल क्लिक करेंगे तो पूरा वर्ड सेलेक्ट हो जायेगा। 3. माउस का स्क्रॉल व्हील इन्टरनेट का प्रयोग करते वक्त माउस के स्क्रॉल व्हील को यदि किसी लिंक पर क्लिक करेंगे तो वो लिंक एक नयें टैब में खुल जाएगी और किसी टैब पर स्क्रॉल व्हील के बटन को दबा देंगे तो वो टैब बंद हो जायेगा। और आपको किसी पेज में जल्दी जल्दी नीचे जाना है तो माउस का स्क्रॉल व्हील दबाएँ उससे एक चिन्ह आएगा जो आपको जल्दी किसी पेज में निचे जाने में मदद करेगा अगर आप उस चिन्ह को हटाना चाहते हैं तो माउस का कोई सा भी बटन दबा दें चिन्ह हट जाएगा।

Ipl 2019 players sold

मार्टिन गप्टिल को हैदराबाद ने 1 करोड़ में खरीदा अंकुश बैंस को 20 लाख में दिल्ली ने खरीदा 20 लाख के बेस प्राइज वाले वरुण चक्रवर्ती को पंजाब ने 8 करोड़ 40 लाख में खरीदा शिवम दुबे को RCB ने 5 करोड़ में खरीदा सरफरान खान को पंजाब ने 25 लाख में खरीदा अनमोलप्रीत सिंह को मुंबई ने 80 लाख में खरीदा देवदत्त पडिकल को आरसीबी ने 20 लाख में खरीदा मोहित शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 करोड़ में खरीदा वरुण आरोन को राजस्थान ने 2 करोड़ 40 लाख में खरीदा मोहम्मद शमी को पंजाब ने 4 करोड़ 80 लाख में खरीदा लसिथ मलिंगा को मुंबई ने 2 करोड़ में खरीदा ईशांत शर्मा को दिल्ली ने 1 करोड़ 10 लाख में खरीदा जयदेव उनादकट को राजस्थान ने 8 करोड़ 40 लाख में खरीदा ऋद्धिमान साहा को हैदराबाद ने 1 करोड़ 20 लाख में खरीदा निकोलस पुरन को पंजाब ने 4 करोड़ 20 लाख में खरीदा जॉनी बेयरस्टो को हैदराबाद ने 2 करोड़ 20 लाख में खरीदा मोइजेस हेनरिक्स को पंजाब ने1 करोड़में खरीदा अक्षर पटेल को दिल्ली ने 5 करोड़ में खरीदा नमन ओझा कोनहीं मिला कोई खरीददार गुरकीरत सिंह को RCB ने 50 लाख में खरीदा कार्लोस ब्रैथवेट को KKR ने 5 करोड़ में खरीदा ...

Ipl2019 action

आखिरकार युवराज को मिला खरीददार Finally get to yuvraj buyer मुंबई ने युवराज को 1 करोड़ में खरीदा Mumbai bought yuvraj in a million जयपुर मेंआईपीएल 2019 के खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हो चुकी है। इस बार की नीलामी में कुल मिलाकर 351खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें भारत के 228 खिलाड़ी शामिल हैं। खिलाड़ियों के लिए होने जा रही नीलामी में आईपीएल से जुड़ी 8 फ्रैंचाइजी बोली लगा रही हैंइल बोली में119 कैप्ड, 229 अनकैप्ड और 2 असोसिएट नेशन के खिलाड़ियों पर बोली लगाई जा रही है। नीलामी में सबसे ज्यादा 2 करोड़ की कीमत वाले कुल 10 खिलाड़ी शामिल हैं लेकिन इसमें एक भी खिलाड़ी भारत का नहीं है।

Best Dulhan poese in marriage

Rk photography 9997983026

ताजा समाचार

कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को 1984 के सिख दंगों के मामले में उम्र क़ैद दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को 1984 के सिख दंगों के मामले में दोषी ठहराया है. 34 साल बाद आए इस फ़ैसले में कोर्ट ने सज्जन कुमार को उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई है. साथ ही कोर्ट ने सज्जन कुमार पर पाँच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट ने सज्जन कुमार को 31 दिसंबर तक आत्मसमर्पण करने को कहा है. अप्रैल 2013 में दिल्ली की एक निचली अदालत ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान दिल्ली छावनी में पांच सिखों की हत्या के मामले में सज्जन कुमार को सभी आरोपों से बरी कर दिया था. इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ केंद्रीय जाँच ब्यूरो यानी सीबीआई ने दिल्ली हाईकोर्ट में अपील की थी. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जस्टिस एस मुरलीधर और जस्टिस विनोद गोयल ने इस मामले की सुनवाई 29 अक्टूबर को पूरी कर ली थी और फ़ैसला सुरक्षित रख लिया था. दिल्ली हाईकोर्ट ने फ़ैसले में कहा, "1947 में विभाजन के दौरान नरसंहार हुआ था. 37 साल के बाद दिल्ली ऐसी ही एक घटना की गवाह बनी. अभियुक्तों ने राजनीतिक संरक्षण का फ़ायदा लिया...

श्री साईं सेवा ट्रस्ट

श्री शिरडी साई सेवा ट्रस्ट में निर्धन परिवारो की 54 कन्याओ का विवाह में शामिल होने सौभाग्य प्राप्त हुआ जिसमें मानवीय श्री विधायक जी से मिल ले का अवसर प्राप्त हुआ ॐ साई राम ॐ

श्री साईं सेवा ट्रस्ट बरेली

कुछ लोग इतने सरल और विशिष्ट व्यक्त्वि वाले होते है जिनसे मिलकर जो आनन्द मिलता है उसे शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल हो जाता है आदरणीय Dr rahul awasthi  जी Sachin Agarwal जी और अमित शर्मा 'मीत' भैया ji  शानदार व्यक्त्वि के धनी आप लोग जिससे भी मिलते हैं उसे अपना बना लेते हैं सचिन जी की अनमोल कृति 'इश्क़ डूबा हुआ था पानी मे' आज आपकी उपस्थित में मुझे मिली ह्रदय तल से आभार आप सबका😊😊😊😊😊 आप तीनों के लिए सिर्फ दो पंक्तियाँ गुस्ताखी माफ कीजिएगा........ बैठे उसके पास तो हर ग़म भूल गए हम शब्दों के जादूगर से आज मिले अभिषेक शर्मा तुम्हें पाकर तुम्हें खोने का सदमा हमें है खुद के ही होने का सदमा ************************* सचिन उड़ते हैं जो आकाश में वो नहीं समझेंगे इक कोने का सदमा सचिन 'शालिनी'