Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2018
धूल चटा दो उन गिद्धों को जो घर मे घुस कर घात करें ओर जीभ काट लो उन कुत्तो की जो हिंदुत्व को मिटाने की बात करें जय श्री राम राधे राधे रविन्द्र कुर्मी वीडियोग्राफर 9997983026

Heart touching story एक अनोखी कहानी

#ऑनलाइन_शॉपिंग: #विनम्र_निवेदन_कुछ_समय_देकर_जरूर_पढ़ें... ऑनलाइन शॉपिंग की दुनिया से परे हटकर ये तस्वीर किसी पत्रकार जो समाज का आईना दिखाते उनके माध्यम से आई है !लेकिन इस तस्वीर ने हिला कर रख दिया। मैंने बुजुर्ग की आंखों में आशा उमीद दो पैसे मिलने की देखी की कहीं से मिल जाये मेने उन झुर्रियों को देखा जो उम्र के पड़ाव में आखिरी सांस तक शरीर को सहेजे हुए है मैंने उस कुर्ते नुमा शर्ट को देखा जो ये कह रहा हो मानो की कोई तो इस बोझ को कम कर दो इन सामान को खरीद कर वास्तव में बाबा महाकाल की नगरी में ये  दृश्य दिल को छू गया। जहा एक और कम उम्र के नौजवान बड़ी बड़ी कम्पनी बनाकर एमेजॉन ,फ्लिपकार्ट से घर बैठे समान भेजकर करोड़ो अरबो की कमाई कर रहे है वही दो जून की रोटी के लिए इस बुजुर्ग की  मशक्कत सोचने पर मजबूर कर रही है। कि क्या अमीरी गरीबी का फासला इतना बढेगा ?। या सोच कर मेहनत को बहोत पीछे छोड़ जाते। पूरे समान को जोड़े तो 100 रुपये से ज्यादा नही होगा पर मजबूरी या यूं कहें कि किस्मत इंसान को कितना परेशान करती है ये सीधा सीधा उदाहरण है। समय के आगे किसी की नही चलती ऐसा कहते है पर मैं अनुरोध विनती करत

इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख को फोन किया, कश्मीर में राष्ट्रपति शासन का मुद्दा उठाया Imran khan calls to the United Nations chief, raises the issue of President rule in Kashmir

इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख को फोन किया, कश्मीर में राष्ट्रपति शासन का मुद्दा उठाया   Imran khan calls to the United Nations chief, raises the issue of President rule in Kashmir पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस से अपील की कि कश्मीर में कथित मानवाधिकार उल्लंघनों का संज्ञान लें. The Pakistan prime minister imran khan on Thursday appealed to the secretary of the United Nations to take cognisance of the alleged human rights violations in Kashmir.   इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस से अपील की कि कश्मीर में कथित मानवाधिकार उल्लंघनों का संज्ञान लें. डॉन ने प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान के हवाले से खबर दी है कि गुतारेस से टेलीफोन पर हुई बातचीत में खान ने ''इन उल्लंघनों को खत्म किए जाने में संयुक्त राष्ट्र की भूमिका को चिह्नित किया.'' Islamabad: Pakistan's prime minister imran khan, on Thursday, appealed to the sec
If rahul Gandhi would say that from one side, he would have taken the water from the other side, and he would have been the prime minister. अगर राहुल गाँधी ये कहते कि एक तरफ से वाटर डालूंगा और दूसरी तरफ से क्वार्टरनिकालूंगा तो अब तक वो प्रधानमंत्री बन भी चुके होते।

कंप्यूटर में विन्डो कैसे डाले

हैल्लो दोस्तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंप्यूटर में windox कैसे डालते है कंप्यूटर को फॉर्मेट करने से पहले यह जरूर देख लें कि आपके पास Windows XP, कंप्यूटर में लगे सभी पेरिफिरल्स की ड्राइवर सीडी और बाकी के जरूरी सॉफ्टवेयर्स जैसे माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस आदि की सीडी हो। फॉर्मेट करने से पहले आप अपने कंप्यूटर के डेटा का बैकअप भी ले लें। अपने कंप्यूटर के CD ROM ड्राइव में Windows XP की सीडी डाल दें। कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें जैसे ही वह स्टार्ट हो , सेटअप में जाएंगे। इसके लिए स्क्रीन में सबसे नीचे दिए गए निर्देश के मुताबिक करें। आमतौर पर यह F10 या Del की होगी। जैसे ही आप इस सेटअप में जाएंगे , आपको Boot Order मेन्यू चुनना होगा जोकि आमतौर पर Storage मेन्यू या Advanced मेन्यू में मिलता है। Boot Order मेन्यू में जाकर CD Rom को फर्स्ट ऑप्शन बनाएं , जिससे कंप्यूटर बूट होने पर सीधे आपकी CD Rom को ही रीड करे , न कि हार्ड डिस्क को। स्टार्ट होने पर कंप्यूटर हार्ड डिस्क से बूट ( स्टार्ट ) न होकर CD Rom से बूट होगा। जैसे ही कंप्यूटर स्टार्ट होगा और CD Rom को रीड करेगा , एक नीले रंग क

Mouse use

1. ट्रिपल क्लिक क्या आपको पता है क्या कि माउस में ट्रिपल क्लिक भी होता है...जी हां यदि किसी पैराग्राफ पर तीन बार जल्दी जल्दी क्लिक करें वो पैराग्राफ सेलेक्ट हो जायेगा 2. लेफ्ट क्लिक माउस के लेफ्ट क्लिक को अगर आप किसी वर्ड पर डबल क्लिक करेंगे तो पूरा वर्ड सेलेक्ट हो जायेगा। 3. माउस का स्क्रॉल व्हील इन्टरनेट का प्रयोग करते वक्त माउस के स्क्रॉल व्हील को यदि किसी लिंक पर क्लिक करेंगे तो वो लिंक एक नयें टैब में खुल जाएगी और किसी टैब पर स्क्रॉल व्हील के बटन को दबा देंगे तो वो टैब बंद हो जायेगा। और आपको किसी पेज में जल्दी जल्दी नीचे जाना है तो माउस का स्क्रॉल व्हील दबाएँ उससे एक चिन्ह आएगा जो आपको जल्दी किसी पेज में निचे जाने में मदद करेगा अगर आप उस चिन्ह को हटाना चाहते हैं तो माउस का कोई सा भी बटन दबा दें चिन्ह हट जाएगा।

Ipl 2019 players sold

मार्टिन गप्टिल को हैदराबाद ने 1 करोड़ में खरीदा अंकुश बैंस को 20 लाख में दिल्ली ने खरीदा 20 लाख के बेस प्राइज वाले वरुण चक्रवर्ती को पंजाब ने 8 करोड़ 40 लाख में खरीदा शिवम दुबे को RCB ने 5 करोड़ में खरीदा सरफरान खान को पंजाब ने 25 लाख में खरीदा अनमोलप्रीत सिंह को मुंबई ने 80 लाख में खरीदा देवदत्त पडिकल को आरसीबी ने 20 लाख में खरीदा मोहित शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 करोड़ में खरीदा वरुण आरोन को राजस्थान ने 2 करोड़ 40 लाख में खरीदा मोहम्मद शमी को पंजाब ने 4 करोड़ 80 लाख में खरीदा लसिथ मलिंगा को मुंबई ने 2 करोड़ में खरीदा ईशांत शर्मा को दिल्ली ने 1 करोड़ 10 लाख में खरीदा जयदेव उनादकट को राजस्थान ने 8 करोड़ 40 लाख में खरीदा ऋद्धिमान साहा को हैदराबाद ने 1 करोड़ 20 लाख में खरीदा निकोलस पुरन को पंजाब ने 4 करोड़ 20 लाख में खरीदा जॉनी बेयरस्टो को हैदराबाद ने 2 करोड़ 20 लाख में खरीदा मोइजेस हेनरिक्स को पंजाब ने1 करोड़में खरीदा अक्षर पटेल को दिल्ली ने 5 करोड़ में खरीदा नमन ओझा कोनहीं मिला कोई खरीददार गुरकीरत सिंह को RCB ने 50 लाख में खरीदा कार्लोस ब्रैथवेट को KKR ने 5 करोड़ में खरीदा

Ipl2019 action

आखिरकार युवराज को मिला खरीददार Finally get to yuvraj buyer मुंबई ने युवराज को 1 करोड़ में खरीदा Mumbai bought yuvraj in a million जयपुर मेंआईपीएल 2019 के खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हो चुकी है। इस बार की नीलामी में कुल मिलाकर 351खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें भारत के 228 खिलाड़ी शामिल हैं। खिलाड़ियों के लिए होने जा रही नीलामी में आईपीएल से जुड़ी 8 फ्रैंचाइजी बोली लगा रही हैंइल बोली में119 कैप्ड, 229 अनकैप्ड और 2 असोसिएट नेशन के खिलाड़ियों पर बोली लगाई जा रही है। नीलामी में सबसे ज्यादा 2 करोड़ की कीमत वाले कुल 10 खिलाड़ी शामिल हैं लेकिन इसमें एक भी खिलाड़ी भारत का नहीं है।

Best Dulhan poese in marriage

Rk photography 9997983026

ताजा समाचार

कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को 1984 के सिख दंगों के मामले में उम्र क़ैद दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को 1984 के सिख दंगों के मामले में दोषी ठहराया है. 34 साल बाद आए इस फ़ैसले में कोर्ट ने सज्जन कुमार को उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई है. साथ ही कोर्ट ने सज्जन कुमार पर पाँच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट ने सज्जन कुमार को 31 दिसंबर तक आत्मसमर्पण करने को कहा है. अप्रैल 2013 में दिल्ली की एक निचली अदालत ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान दिल्ली छावनी में पांच सिखों की हत्या के मामले में सज्जन कुमार को सभी आरोपों से बरी कर दिया था. इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ केंद्रीय जाँच ब्यूरो यानी सीबीआई ने दिल्ली हाईकोर्ट में अपील की थी. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जस्टिस एस मुरलीधर और जस्टिस विनोद गोयल ने इस मामले की सुनवाई 29 अक्टूबर को पूरी कर ली थी और फ़ैसला सुरक्षित रख लिया था. दिल्ली हाईकोर्ट ने फ़ैसले में कहा, "1947 में विभाजन के दौरान नरसंहार हुआ था. 37 साल के बाद दिल्ली ऐसी ही एक घटना की गवाह बनी. अभियुक्तों ने राजनीतिक संरक्षण का फ़ायदा लिया

श्री साईं सेवा ट्रस्ट

श्री शिरडी साई सेवा ट्रस्ट में निर्धन परिवारो की 54 कन्याओ का विवाह में शामिल होने सौभाग्य प्राप्त हुआ जिसमें मानवीय श्री विधायक जी से मिल ले का अवसर प्राप्त हुआ ॐ साई राम ॐ

श्री साईं सेवा ट्रस्ट बरेली

कुछ लोग इतने सरल और विशिष्ट व्यक्त्वि वाले होते है जिनसे मिलकर जो आनन्द मिलता है उसे शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल हो जाता है आदरणीय Dr rahul awasthi  जी Sachin Agarwal जी और अमित शर्मा 'मीत' भैया ji  शानदार व्यक्त्वि के धनी आप लोग जिससे भी मिलते हैं उसे अपना बना लेते हैं सचिन जी की अनमोल कृति 'इश्क़ डूबा हुआ था पानी मे' आज आपकी उपस्थित में मुझे मिली ह्रदय तल से आभार आप सबका😊😊😊😊😊 आप तीनों के लिए सिर्फ दो पंक्तियाँ गुस्ताखी माफ कीजिएगा........ बैठे उसके पास तो हर ग़म भूल गए हम शब्दों के जादूगर से आज मिले अभिषेक शर्मा तुम्हें पाकर तुम्हें खोने का सदमा हमें है खुद के ही होने का सदमा ************************* सचिन उड़ते हैं जो आकाश में वो नहीं समझेंगे इक कोने का सदमा सचिन 'शालिनी'

Jay shri Ram

पंजे को कमल बना देते । कांटो को फुल बना देते । एकता नही है हिन्दुओं मे नहीं तो अयोध्या मे तो क्यां पाकिस्तान मे भी राम मन्दिर बना देते सच्चा हिन्दु शेयर करे ।।जय श्री राम ।।

मिशन 2019 Bjp

विजय लक्ष्य 2019 मिशन के लिए कार्यशाला दिल्ली में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा आदरणीय अमित शाह जी ब भाजपा युवा मोर्चा  राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय बहन पूनम महाजन जी के विचारों को सुना भाजपा युवा मोर्चा बरेली महानगर अध्यक्ष सुधांशु सक्सेना

2019 राहुल गांधी

संयुक्त राष्ट्र के रूप में, राहुल गांधी के लिए स्टालिन पिचों को एक उम्मीदवार के रूप में डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम भाजपा को 201 9 के आम चुनाव में खड़ा करने के लिए कहा था और 16 दिसंबर, 2018 को चेन्नई में पूर्व तमिलनाडु के करुणानिधि की मूर्ति को अनावरण किया. उनकी मृत्यु के कुछ महीने बाद स्वर्गीय नेता की एक मूर्ति अन्ना आर्य-आर्य पर दी गयी थी, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम का मुख्यालय चेन्नई में, रविवार को चेन्नई में। 16 दिसंबर को तमिलनाड़ु के एम. एम. करुणानिधि की मूर्ति को खोलने के लिए चेन्नई में एक संयुक्त विरोध हुआ. इस कार्यक्रम के लिए करुणानिधि के लड़के और नव निर्वाचित अध्यक्ष एम. एम. स्टालिन ने राज्य में अयादमी सरकार और केंद्र में भाजपा की अयादमी सरकार के खिलाफ विपक्ष की एकता के शो में राजनीतिक गठियाओं को निमंत्रण दिया था. पूर्व तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की बीमारी के साथ एक लंबी लड़ाई के बाद 7 अगस्त, 2018 को निधन हो गया।राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष, करुणानिधि जी ने इस देश की संस्थाओं की रक्षा की, आज हमारे पास एक सरकार है जो

गौ रक्षा

आज दिनाक 16,12,18 को नूह के गाव नमक फिरोजपुर में कसाई के घर से 2 जिन्दा गाय और एक कटी हुई गाय और एक बाइक पर गोमाश बरामद किया घर मे चारो तरफ ऊची दीवारे जब गेट से अंदर कूदे तो एक पीछे से छोटा सा रास्ता निकले का बना रखा था जहाँ से वो भाग गए जिनके खिलाफ *cs staaf nuh में fir दर्ज करवा दी गयी ,1मौके पर cs staaf nuh, *बजरंग दल मानेसर की सयुक्त रेड रही*

मेरा सबाल आप लोगो से

हैल्लो दोस्तो मेरा नाम रविन्द्र कुर्मी है दोस्तो मेरा एक सबाल आप लोगो से है क्या नरेंद्र मोदी 2019 में दुबारा प्रदानमंत्री बन सकते है Hello friends my name is ravindra kurmi my friend is you from the people. Can narendra modi become a reclaim in 2019

विचार जिंदगी बदलने बाले

        * the idea of today is  * * * * * * * * * * * * the same way, it was the same way to get rid of the difficulties that the people were going to get out of the way and the water had come out of the way into it. \"On the day of these nights, the golden age will come out. * आज का सुविचार* यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा, जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा, ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी, इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा।

Story it's true

☘☘☘☘☘☘☘☘☘☘☘ : *" नफरतों में क्या रखा हैं ..,* *मोहब्बत से जीना सीखो.., *             *क्योकि* *ये दुनियाँ न तो हमारा घर हैं ...*                 *और ...* *न ही आप का ठिकाना ..,* *याद रहे !* *दूसरा मौका सिर्फ* *कहानियाँ देती हैं , जिन्दगी नहीं* *मानव कितने भी प्रयत्न कर ले*             *अंधेरे में छाया*             *बुढ़ापे में काया*                     *और*           *अंत समय मे माया*        *किसी का साथ नहीं देती*                  *""सदा मुस्कुराते रहिये""*           *Good Morning..* 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

My Dad image

My Dad my Hero

Namo namo

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को चाहिए आपका समर्थन! श्री नरेन्द्र मोदी जी को 2019 में दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को 5 रुपये से 1,000 रुपये तक की सहयोग राशि दे कर अपना समर्थन व्यक्त करें। #NaMoAgain in 2019 https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2590178691022638&id=121439954563203

जोड़ों का इलाज एबम उपचार यूनानी दबाई

अगर आप पुराने किसी भी प्रकार के जोड़ों के दर्द जैसे घुटने, कंधे, एड़ी, या कोहनी के दर्द से परेशान हैं तो अपनाए हाकिम सुलेमान खान की यूनानी दवाइयां. यह दवाइयां  इन सभी जोड़ों के दर्द का सफल इलाज करने में सालों से कारगर साबित हुई हैं. साथ ही पाएं हमारे अनुभवी डॉक्टर्स से मुफ्त परामर्श. https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=339653303478889&id=331999614244258

कैंसर

"#Mumma, am I going to #die? The moment I heard his question, #shivers went down my spine and I couldn’t hold back my tears.  I had no answer for it. #Cancer is aggressively spreading and is threatening to kill my son but I am unable to afford his life-saving surgery. The thought of losing him constantly haunts me as without an #urgent bone marrow transplant my 5-year-old Sarvesh can’t survive. It is devastating to see him being confined to the hospital bed and constantly enduring the pain. I #beg you to support his treatment and help me save my son." https://www.ketto.org/stories/helpsarvesh?utm_source=external_Ketto&utm_medium=fbad&utm_campaign=C214_SA_IN_Broad&utm_content=helpsarvesh_001_SI_NB_ENG&utm_term=A002_1865_FBAD_MNF_MF_IN

हिन्दू जागरण मंच बरेली

हिन्दू जागरण मंच के 8-9 दिसंबर को सम्पन्न हुए अभ्यास वर्ग की कुछ झलकियाँ  वर्ग में संगठन विस्तार किया गया और कई कार्यकर्ताओं को नवीन दायित्व दिया गया।सभी नवीन दायित्वान कार्यकर्ताओं को बहुत बहुत बधाई।

जय हो नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को चाहिए आपका समर्थन! श्री नरेन्द्र मोदी जी को 2019 में दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को 5 रुपये से 1,000 रुपये तक की सहयोग राशि दे कर अपना समर्थन व्यक्त करें। #NaMoAgain in 2019

जय हो एकता

मज़हब नही सिखाता आपस में बैर रखना। हिंदी है हम वतन है हिन्दुस्तान हमारा।

Jay shri ram जय श्री राम

रामलीला मैदान भरने के बाद बाहर दिल्ली की सड़कों पर कई किलोमीटर तक यही दृश्य है..दिल्ली रामभक्तों से अट गयी है #धर्मसभा #जय_श्रीराम 🚩

Panasonic Lumix G7

Panasonic Lumia G7 Grab the exciting offer of Lumix G7 and get Lumix G Vario 14-42mm and 45-150mm lenses, along with a 32 GB memory card and kit bag, all for just INR 58,990/ -. Offer limited period only! #LumixG7 #ChangingPhotography #CaptureLife #LumixIndia #Lumix

5 Information about Camera and Photography

दोस्तो कैमरा तो आज कल हर इंसान के पास है क्या आप  कैमरा और फोटोग्राफी के बारे में 5 रोचक बातें क्या है।आइए जानते है। 5 Information about Camera 🎥 and Photography   1-: दुनिया का पहला डिजिटल कैमरा कब और कौन सी        कंपनी ने बनाया?   जबाब-: दुनिया का पहला डिजिटल कैमरा 1975 में             ‘ Kodak ’ कंपनी ने बनाया था। 2-: दुनिया का पहला DSLR CAMRA कब और किस          कंपनी ने बनाया?  जबाब-: दुनिया का पहला ‘DSLR Camera’                1986 में Kodak ने Canon के साथ मिलकर              तैयार किया था। 3-: दुनिया का सबसे बड़ा कैमरा कब और कितने बजन का         था और इसे क्या नाम दिया    जबाब-: दुनिया का सबसे बड़ा कैमरा 1899 में बनाया                 गया  यह 635 किलो वजन का था और इसे                ‘ मैमथ ’ नाम दिया गया। 4-: जिन कैमरों ने चंद्रमा की सतह की पहली फोटो खींची         बह कैमरें पृथ्बी पर क्यों नही आये जबाब-: क्योंकि परीक्षण करने के लिए 25 किलो का             पत्थर लाना पड़ गया जिससे उन कैमरा को वही             छोड़ना पड़ा। 5-: Window XP का Defaul

फोटो धुंधली क्यों आती हैं,why does the photo come Blurry

दोस्तो हम अक्सर देखते है कि फोटो खीचते समय फोटो धुंधली हो जाती है ऐसा क्यों होता है आज मैं आपको बताता हूँ।

दुनिया की सबसे दुखी फोटो

दोस्तो आज में आपको एक ऐसे फोटो के बारे में बताने जा रहा हूँ जो दुनिया का सबसे दर्द भरा Photo में से एक है। दोस्तो हमने फोटो तो बहुत देखे होंगे पर कभी इतना दर्द भरा फोटो देखा है अगर देखा है तो मुझे comment में जरूर बताना दोस्तो यह शायद दुनिया का सबसे दर्द भरा फोटो है सन 1994 में सूडान में शूखा (अकाल) पड़ा था। तब साउथ अफ्रीका के Kevin Carter ने यह फोटो खींची थी इस फोटो में एक बच्चा भूख से मर रहा है और पास में एक पक्षी(गिद्ध) उस बच्चे का मरने का इंतजार कर रहा है ताकि बह उसे खा सके। इस फोटो के लिये Kevin Carter को Pulitzer prize भी मिला

Pappu Bhartul ,विधायक पप्पू भरतौल

पद यात्रा का 7वाँ दिन... बिथरी चैनपुर मंडल आलमपुर जाफराबाद...    माननीय सांसद श्री धर्मेन्द्र कश्यप जी के साथ ।।    माननीय विधायक पप्पू भरतौल  जी  ।।   Photos   विधायक पप्पू भरतौल(बिथरी चैनपुर मंडल)

Rules Of Road safety

दोस्तो जब भी हम अपने घर से कही बहार जाते है तो हम सड़क पर से होके जाते है दोस्तो हम जहा चल रहे है उसके बारे मे भी हमें जानकारी होनी चाहिए दोस्तो अब अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनबाने जायोगे तो सड़क सुरक्षा के कुछ प्रस्न पूछे जायगे लिये आप भी सड़क पर चलने के नियमों को जान लो दोस्तो यह कुछ संकेत है Rules Of Road safety आज अशोका फोम इंडस्ट्रीस मे सभी वर्करों को सड़क सुरक्षा के नियमो की जानकरी दी! जिसमे एआरटीओ(प्रशासन) आर.पी.सिंह एवं पीटीओ अनिल कुमार जी साथ रहे॥